Home » , , » सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान

  • गेहू सबसे ज्यादा भारत में कहाँ होता हैं – पंजाब
  • गन्ना - उत्तरप्रदेश
  • काजू - केरल
  • चन्दन - कर्नाटक
  • नारियल - केरल 
  • काफी, कहवा - कर्नाटक
  • चाय - असम
  • नमक - गुजराज
  • मूँगफली - गुजराज
  • हल्दी - आंध्र प्रदेश
  • तम्बाकू - आंध्र प्रदेश
  • अण्डे - आंध्र प्रदेश
  • जूट - पं0 बंगाल
  • See More at http://www.ginfo.in/general-knowledge-in-hindi-today-current-affairs-2015/ 

*********

.➨संघ लोकसेवा आयोग ➨➨

----------------------------------
►-लोकसेवा आयोग की स्थापना के लिए 1924 ई. में विधि आयोग ने सिफारिश की थी ।
►-सन् 1926 में लोक सेवा आयोग की स्थापना की गई थी ।
►-इसके अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है ।
►-संघ लोकसेवा आयोग के सदस्यों की संख्या राष्ट्रपति निर्धारित करता है ।
►-वर्तमान में संघ लोकसेवा आयोग के सदस्यों की संख्या 10 है।
►-अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 साल की उम्र तक होता है।
►-राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करते हैं । लेकिन इन्हें हटाने का अधिकार राज्यपाल को नहीं होता ।

See more at See More at - http://www.gkhindi.in



*************


➨ भारत का महान्यायवादी ➨➨

-----------------------------------
1. भारत सरकार का विधि अधिकारी कौन होता है ?
►-महान्यायवादी
2. क्या भारत का महान्यायवादी संसद के किसी सदन का सदस्य होता है ?
►-नहीं
3. संसद सदस्य नहीं होते हुए भी, क्या भारत का महान्यायवादी सदन में या उनकी समितियों में बोल सकता है ?
►-हां
4. महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
►-राष्ट्रपति
5. किसे भारत के राज्य क्षेत्र के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार है ?
►-महान्यायवादी
6. भारत में महान्यायवादी की व्यवस्था का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में मिलती है ?
►-अनुच्छेद 76
7 to 50 See more at See More at - http://www.gkhindi.in

0 comments:

Post a Comment

Enter your email address for Free Job & Gk News

Enter your email ID and click on "Subscribe" button and CLICK ON THE CONFIRMATION LINK SENT TO YOUR EMAIL