Home » , » करेंट अफेयर्स सारांश in Hnidi June 2016

करेंट अफेयर्स सारांश in Hnidi June 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 3 जून 2016
******************
• वह देश जिसके साथ ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु भारत ने जून 2016 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये: अमेरिका
• वह भारतीय बैंकर जिन्हें हाल ही में (जून 2016) ग्रीन इकॉनमी विज़नरी अवार्ड से सम्मानित किया गया: राघवन सीतारमन
• पिछली अवधारणा समाप्त करते हुए भारतीय पुरातत्व विभाग ने हड़प्पा संस्कृति को जितना वर्ष पुराना बताया: 8000 वर्ष
Daily Current Affairs Quiz Plz Subscribe us :
• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने इन दो क्षेत्रों के मध्य रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी प्रदान की: मऊ-तरिघाट
• छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ नई पार्टी बनाने की घोषणा की: अजीत जोगी
• भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिस अधिकारी को जून 2016 में राष्ट्रटपति का अपर सचिव नियुक्त् किया गया: डॉ. थॉमस मैथ्यूइ
• केंद्रीय गृह मंत्रालय ने टूरिस्ट: वीजा और ई-टूरिस्टइ वीजा देने के साथ जिस अल्पककालीन कार्यक्रम को शामिल करने का निर्णय लिया: योग
• केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांरगों हेतु अहमदाबाद के राष्ट्री य डिजाइन संस्था न में तैयार कराए गए जिस प्रपत्र को अति शीघ्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है, जिससे दिव्यांागों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा: सार्वभौमिक पहचान पत्र
• फ्रांस में सेने नदी का जल स्तर सामान्य से पांच मीटर ऊपर आने के कारण जिस शहर के विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय लौर (Louvre) व म्यूजी डी ओरसे (Musee d' Orsay) को बंद किया गया: पेरिस
• भारत ने जिस अफ़्रीकी देश के साथ सूचना प्रौद्योगिकी और परम्परागत हस्तशिल्प के विकास में आपसी सहयोग के बारे में 02 जून 2016 को सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये: ट्यूनिशिया
• उत्तर- प्रदेश के जिस शहर में 2 जून 2016 को पुलिस का दंगाइयों के साथ हुई झड़प में एक एसपी समेत लगभग 20 लोगों की मृत्यु हो गई: मथुरा
• मैनाक सरकार नाम का भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक हाल ही में जिस कारण से चर्चा में रहा: यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में गोलाबारी के कारण
• भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ जिस खिलाड़ी को जोड़ी के रूप में फ्रेंच ओपन के फाइनल में हेतु जून 2016 में चुना गया: इवान डॉडिग
Daily Current Affairs Quiz Plz Subscribe us :
• राजनीतिक नेता अजीत जोगी का संबंध जिस राज्य से है: छत्तीसगढ़
• वह भारतीय मोटर कंपनी जिसने भारत की पहली बिजली पर चलने वाली सिडान कार जून 2016 में लांच की: महिंद्रा एंड महिंद्रा

*********
करेंट अफेयर्स सारांश: 2 जून 2016

• श्रीलंका के वह तेज़ गेंदबाज़ जिन्होंने जून 2016 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की: नुवान कुलशेखरा
• भारत एवं वह देश जिसके मध्य वन्य–जीव संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और वन्य जीवों की तस्करी से निपटने हेतु मई 2016 में एक समझौता किया गया: अमेरिका
• भारतीय डाक विभाग में बैंकों की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की सुविधा का नाम: भारतीय डाक भुगतान बैंक
• पुस्तक ‘द अनसीन इंदिरा गांधी’ के लेखक हैं: डॉ के पी माथुर
• गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड केस में स्पेशल एसआइटी कोर्ट द्वारा जून 2016 में कुल जितने लोगों को दोषी करार दिया गया: 24
• भारतीय युवाओं को विदेश में कौशल विकास और रोजगार हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ता क्षर करने को जून 2016 में स्वीनकृति दी: कतर
• भाजपा सांसद दलपत सिंह पारास्तेत का 1 जून 2016 को देहान्ती हो गया. वह मध्‍यप्रदेश के जिस संसदीय क्षेत्र से सांसद थे: शहडोल
• विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मई 2016 में खेल विज्ञान के क्षेत्र में दो नई डिग्रियां अधिसूचित की. उन दोनों कोर्सों के नाम है: बीपीईएस (BPES) व एमपीईएस (MPES)
• केंद्र सरकार ने भारतीय डाक भुगतान बैंक के गठन को मंज़ूरी दी. इसके तहत अब डाकघर के डाकियों को जो नई सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी: आई-पैड और स्मार्ट फोन
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन को जून 2016 में मंजूरी दी: कतर
• जून 2016 चर्चा में रहा गुलबर्ग सोसायटी हत्याकांड का संबंध जिस राज्य से संबंधित है: गुजरात
Daily Current Affairs Quiz Plz Subscribe us :
• महाराष्ट्र के वह मंत्री जो जमीन घोटाले में नाम आने के बाद जून 2016 के प्रथम सप्ताह में चर्चा में रहे: राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे
• अमेरिका का वह विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जो 2 जून 2016 को हुई एक फायरिंग की घटना में दो लोगों की मृत्यु के कारण चर्चा में है: यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
• भारत ने आतंकवादी खतरे को देखते हुए जिस देश के साथ एक मल्टी एजेंसी सेंटर के एग्रीमेंट पर 2 जून 2016 को साइन किया: अमेरिका
• मई 2016 के अंतिम सप्ताह में चर्चा में रही ‘टैल्गो ट्रेन’ मूल रूप से जिस देश की उत्पाद है: स्पेन

करेंट अफेयर्स सारांश: 1 जून 2016
********
• वह पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर जिन्हें यूपीएससी का सदस्य नियुक्त किया गया: बीएस बस्सी
• वह नवरत्न कम्पनी जिसने बिहार में गंगा सफाई हेतु परियोजना आरंभ किये जाने की घोषणा की: एनबीसीसी
• केंद्र सरकार द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के तहत कार्यरत डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयुसीमा बढ़ाकर यह की गयी: 65 वर्ष
• 1 जून को मनाये जाने वाले विश्व दुग्ध दिवस को भारत में जिनके स्मरण में मनाया जाता है: डॉ वर्गीज़ कुरियन
• वह बॉलीवुड अभिनेता जिन्हें गोल्डन भाई के नाम से भी जाना जाता है, इनका 1 जून को निधन हो गया: रज्जाक खान
• वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष में 7.6 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है. आर्थिक वृद्धि को जिस क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन से बल मिला: विनिर्माण और कृषि क्षेत्र
• भारत ने जिस देश के साथ 01 जून 2016 को सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पेशेवर लोगों के प्रशिक्षण के क्षेत्रों में सहमति पत्रों पर हस्तारक्षर किये: मोरक्को
• काला धन को उजागर करने हेतु केंद्र सरकार ने चार महीने के लिए अघोषित आय घोषित करने की योजना शुरू की है. इस योजना की आरम्भ की तिथि: 1 जून 2016
• केंद्र सरकार द्वारा घोषित सेवाकर की नई दरें जिस दिन से लागू हो गई: 1 जून 2016
• जिस यूरोपीय देश में दुनिया की सबसे लंबी और सबसे गहरी रेल सुरंग (57 किमी) के बन के तैयार होने की मई 2016 में घोषणा की गई: स्विट्ज़रलैंड
• वह भारतीय वाहन निर्माता कंपनी जिसकी बिक्री में मई 2016 में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गई: महिंद्रा एंड महिंद्रा
• उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मई 2016 में जिस अफ़्रीकी देश की यात्रा की: मोरक्को
• प्रकाश सिंह समिति रिपोर्ट का संबंध जिस राज्य से है: हरियाणा
Daily Current Affairs Quiz Plz Subscribe us :
• जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ 11 जून 2016 से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला हेतु जिसे अपना कप्तान नियुक्त किया: ग्रीम क्रेमर

1 comments:

  1. G.k., current affair, gazal, motivational thoughts आदि पढ़ने के लिए ब्लॉग देखें लिंक-
    www.motiveu.blogspot.com

    1. 712 में सिंध पर अरबों के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था?
    A. दाहिर

    2.पाल वंश के किस शासक ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?
    A. धर्मपाल

    3. गीत गोविन्द' ग्रंथ के लेखक 'जयदेव' किस शासक के दरबारी कवि थे?
    A. लक्ष्मण सेन

    4.अपने प्रशासन में पश्चिमी प्रक्रियाओं को अपनाने वाला पहला भारतीय शासक कौन था?
    A. टीपू सुल्तान

    5.दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था, जिसने सैनिकों को नक़द वेतन देना आरम्भ किया?
    A. अलाउद्दीन ख़िलजी

    6. संन्यासी विद्रोह' किस क्षेत्र में हुआ था?
    A. बंगाल

    7.दिल्ली का पुराना क़िला किसके द्वारा बनवाया गया था?
    A. शेरशाह 

    8. 'जो चित्रकला के शत्रु हैं, मैं उनका शत्रु हूँ।' यह कथन किस बादशाह का है?
    A. जहाँगीर

    9. हिन्दुस्तान तलवार के ज़ोर पर जीता गया था। यह कथन किसका है?
    A.  लॉर्ड एलगिन द्वितीय

    ReplyDelete

Enter your email address for Free Job & Gk News

Enter your email ID and click on "Subscribe" button and CLICK ON THE CONFIRMATION LINK SENT TO YOUR EMAIL