Home » » Daily Current Affairs | 25 - 10 - 18 (Hindi/ English)

Daily Current Affairs | 25 - 10 - 18 (Hindi/ English)


1. India and Myanmar inked a crucial MoU for the appointment of a private operator of the Sittwe Port. This Port will boost connectivity and help in creating local job opportunities. 

भारत और म्यामां ने सित्वे बंदरगाह के लिए एक निजी संचालक नियुक्त करने के लिए एक अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। बंदरगाह से दोनों देशों के बीच संपर्क बेहतर होगा और म्यामां में रोजगार अवसरों के सृजन में मदद मिलेगी। 

2. Ferrari' Finland Driver Kimi Raikkonen has won the U.S. Grand Prix title. 

फेरारी के फिनलैंड ड्राइवर किमी राइकोनेन ने यूएस ग्रां प्री का खिताब जीता है। 
3. Bajrang Punia settled for a silver medal in the world championship. Bajrang lost to Japan's Takuto Otoguro in 65 kg category. 

बजरंग पुनिया को विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बजरंग 65 किलोग्राम वर्ग में जापान के ताकुटो ओटोगुरो से हार गए। 

4. IT industry body Nasscom has signed a letter of intent with the Hiroshima government to work together in creating Japan-India IT corridor to facilitate partnerships between companies from both nations. 

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों का शीर्ष संगठन नासकॉम ने जापान-भारत आईटी गलियारा पर साथ मिलकर काम करने के लिये हीरोशिमा सरकार के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। इसका मकसद दोनों देशों की कंपनियों के बीच भागीदारी को बढ़ावा देना है। 

5. Sanjay Leela Bhansali's magnum Film "Padmaavat" has been officially selected for 'Taipei Golden Horse Film Festival' this year. 

फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का ‘ताइपे गोल्डन होर्स फिल्म उत्सव’ में आधिकारिक रूप से चयन किया गया है। 

6. China officially opened the 55-km-long sea bridge, said to be the world’s longest, connecting Hong Kong to Macau and the mainland Chinese city of Zhuhai. 

चीन ने हांगकांग को मकाऊ और झुहेई शहर से जोड़ने वाले, समुद्र पर बने दुनिया के सबसे लंबे पुल को आधिकारिक रूप से खोल दिया। समुद्र पर बना यह पुल 55 किलोमीटर लंबा है। 

7. “Harit Diwali-Swasth Diwali” campaign launched by Ministry of Environment. 

पर्यावरण मंत्रालय ने ‘हरित दिवाली-स्वस्थ दिवाली’ अभियान का शुभारंभ किया है। 

8. First India-China High Level Meeting on Bilateral Security Cooperation was held in New Delhi. 

भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर प्रथम उच्चस्तरीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। 

9. Praveen Kumar has announced his retirement from all forms of cricket. 

प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा की है। 

10. India will set up a Technology Demonstration Centre (TDC) in the Tanzania with the intent to promote relevant technologies. 

भारत प्रासंगिक प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के इरादे से तंजानिया में प्रौद्योगिकी प्रदर्शन केंद्र (टी डी सी) स्थापित करेगा। 

11. President Ram Nath Kovind, inaugurated the Vishwashanti Ahimsa Sammelan at Mangi Tungi, Nasik, Maharashtra. The event is being organised by the Bhagwan Shri Rishabhdev 108 Feet Vishalkai Digambar Jain Murti Nirman Committee. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के नासिक के मांगीतुंगी में विश्वशांति अहिंसा सम्मेलन का उद्घाटन किया। भगवान श्री ऋषभदेव 108 फुट विशालकाय दिगम्बर जैन मूर्ति निर्माण समिति द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment

Enter your email address for Free Job & Gk News

Enter your email ID and click on "Subscribe" button and CLICK ON THE CONFIRMATION LINK SENT TO YOUR EMAIL