Home » » Amazon Freedom Sale | Fashion Deals, Coupons & more

Amazon Freedom Sale | Fashion Deals, Coupons & more

Amazon Freedom Sale | Fashion Deals, Coupons & more
Extra 10% instant discount* on SBI credit cards OTHER OFFERS FROM AMAZON FREEDOM SALE
Amazon.in: Online Shopping India - Buy mobiles, laptops, cameras, books, watches, apparel, shoes and e-Gift Cards. Free Shipping & Cash on Delivery ...

Women's fashion

... watches and sunglasses for women at Amazon.in's Women's ...

Shopping

Online shopping for Shopping online at Amazon.in.

Home & Kitchen

Home & Kitchen store: Shop for Home products online at best ...

Electronics

Electronics: Buy the latest Electronics products at Amazon ...

Clothing

Buy women's clothing online at best prices from Amazon.in ...

Online store jaipur @ Amazon.in

Online shopping from a great selection at online store jaipur ...


SSC CGR Tips : सफलता के लिए अपनाएं यह रणनीति

सिद्धार्थ सराठे | कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, टिअर 1, (2018) परीक्षा का रिजल्ट आने को है। सफल कैंडिडेट्स 11-13 सितंबर, 2019 को होने वाली एसएससी सीजीएल टिअर 2 परीक्षा में शामिल होंगे। अलग-अलग मंत्रालयों, सरकारी विभागों व संस्थानों में ग्रुप बी व ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए एसएससी यह परीक्षा आयोजित करती है। इसके जरिए असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर सहित केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां की जाती हैं। जून 2018 में हुए टिअर 1 एग्ज़ाम में लगभग 8.34 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। चूंकि रिजल्ट आने के बाद परीक्षा की तैयारी के लिए लंबा समय नहीं बचेगा इसलिए जो युवा टिअर 1 में अपने प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं, उन्होंने टिअर 2 की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में अब जब परीक्षा में लगभग 1 महीना बचा है तो जरूरी है कि आप अपनी तैयारी को पुख्ता करें। यहां दी गई स्ट्रैटजी न केवल आपकी प्रिपरेशन को बेहतर बनाएगी बल्कि अच्छा स्कोर हासिल करने में भी काम आएगी।

यह है टिअर 2 परीक्षा का पैटर्न

टिअर 2 में 200-200 मार्क्स के कुल चार पेपर हैं। इनमें से पेपर 1 क्वांटिटेटिव एबिलिटीज़ व पेपर 2 इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। पेपर 3 स्टेटिस्टिक्स सिर्फ उन कैंडिडेट्स को देना होगा जिन्होंने जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन किया है। इसी तरह पेपर 4 जनरल स्टडीज़ (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने असिस्टेंंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन किया है।

1. क्वांटिटेटिव एबिलिटीज़ अर्थमैटिक सेक्शन से करें पेपर की शुरुआत

इस पेपर में 200 मार्क्स के 100 सवाल पूछे जाते हैं। इसके लिए दो घंटे मिलते हैं। ऐसे में आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए - कम समय में अधिकतम सवाल हल करना। एग्ज़ाम एक्सपर्ट जितेंद्र शर्मा के अनुसार इसके लिए अर्थमैटिक सेक्शन से शुरुआत करें। दरअसल इस सेक्शन में एवरेज, प्रॉफिट-लॉस, रेशो, प्रपोरशन, स्पीड, टाइम, कम्पाउंड एंड सिंपल इंट्रेस्ट जैसे मैथ्स के बेसिक टॉपिक्स से सवाल पूछे जाते हैं। एक महीने में मैथ्स के एडवांस टॉपिक्स के साथ ही अर्थमैटिक पर भी अपनी पकड़ मजबूत करें। 100 में से लगभग 30-40 सवाल इस सेक्शन से आते हैं। एडवांस मैथ्स से ज्योमैट्री, डेटा इंटरप्रिटेशन, ट्रिग्नोमैट्री से सवाल आते हैं जिन्हे सॉल्व करने में ज्यादा समय लगता है। अर्थमैटिक सेक्शन को सॉल्व करने के बाद एल्जेब्रा सेक्शन पर आएं। आखिर में एडवांस मैथ्स के सवालों को सॉल्व करें। निश्चित ही इस स्ट्रैटजी से आप इस सेक्शन में बेहतर स्कोर कर पाएंगे।

2. इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पर ध्यान दें

इसमें 200 मार्क्स के 200 सवाल होंगे। रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से 50-55 मार्क्स के सवाल आने की संभावना है। आपकी रीडिंग हैबिट मजबूत नहीं है तो इसमें बेहतर स्कोर करना आसान नहीं होगा। एग्जाम एक्सपर्ट सौरभ खरे के अनुसार, इस सेक्शन की तैयारी का सबसे कारगर तरीका है रीडिंग स्पीड को बढ़ाना। करंट अफेयर्स पर आधारित ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल्स पढ़ें। इससे ही सबसे ज्यादा सवाल आते हैं। रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के बाद ग्रामर रूल्स के जरिए आप बड़ी संख्या में सही जवाब दे सकते हैं। जम्बलिंग, पीक्यूआरएस के सवालों से पेपर की शुरुआत न करें। एक्टिव पैसेज, डायरेक्ट-इनडायरेक्ट से जुड़े सवालों से शुरुआत करने से काफी कम समय में ही 35-40 के स्कोर पर पहुंच जाएंगे। अंत मे बचे हुए टॉपिक्स को कवर करें।

3. स्टेटिस्टिक्स इस पेपर में सबसे ज्यादा रिपीट होते हैं सवाल

इस पेपर में 200 मार्क्स के 100 सवाल आते हैं। स्टेटिस्टिक्स में सबसे अहम चुनौती है कि तैयारी के लिए किसी एक किताब में सिलेबस के सभी टॉपिक्स का कंटेंट मिलने की संभावना कम होती है। हालांकि एक फायदा यह है कि इस सेक्शन से ही सबसे ज्यादा सवाल रिपीट होते हैं। लिहाजा पिछले साल के पेपर्स के जरिए भी बेहतर तैयारी की जा सकती है। इस पेपर में 50 फीसदी से अधिक स्कोर करने पर ही आपके चयन की संभावना बढ़ जाती हैं। इसके पीछे कारण है इसका डिफिकल्टी लेवल। बेज थ्योरम, कंडिश्नल प्रोबेबलिटी भी स्कोरिंग टॉपिक्स हैं।

4. जनरल स्टडीज़ (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) बेसिक डेफिनेशन पर करें फोकस

इसमें 200 मार्क्स के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इस पेपर में फाइनेंस एंड अकाउंटिंग से जहां 80 मार्क्स के 40 सवाल आते हैं, वहीं इकोनॉमिक्स एंड गवर्नेंस से 120 मार्क्स के 60 सवाल आएंगे। इसे चार सेक्शन्स में बांटा जा सकता है- अकाउंटिंग, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स और गवर्नेंस। चारों सेक्शन्स में एनसीईआरटी (11वीं और 12वीं कक्षा) की किताबों से सभी टॉपिक्स के बेसिक्स आप आसानी से समझ सकते हैं। बेसिक्स समझने के बाद आईसीएआई के स्टडी मटीरियल से टॉपिक के हर पहलू को स्टडी कर सकते हैं। यह ध्यान रखें कि किसी भी टॉपिक की इनडेप्थ स्टडी इस पेपर के लिए जरूरी नहीं है। सिर्फ बेसिक डेफिनेशन्स और कैरेक्टरस्टिक्स पढ़कर भी आप ज्यादातर सवालों के जवाब आसानी से दे सकते हैं।

जरूर सॉल्व करें पिछले 15 साल के पेपर

पिछले कुछ साल में एसएससी सीजीएल परीक्षा के पैटर्न में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों के पेपर सॉल्व करके भी आप अपनी एक्युरेसी और स्पीड में बढ़ोतरी कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार पिछले 15 साल के पेपर अगर आप सॉल्व कर लेते हैं तो इसमें कई टॉपिक्स कवर हो जाएंगे। इससे आपको सवालों के पैटर्न का भी काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा।

इस प्रक्रिया से होगी नियुक्ति

एसएससी सीजीएल परीक्षा 4 चरणों में होती है। जहां टिअर 1 व टिअर 2 के लिए ऑनलाइन एग्ज़ाम लिया जाता है। वहीं टिअर 3 पेन व पेपर बेस्ड डिस्क्रिप्टिव एग्ज़ाम होगा। टिअर 4 कम्प्यूटर स्किल टेस्ट है। टिअर 1 में पास होने वाले कैंडिडेट्स को टिअर 2 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। टिअर 1 व 2 की एग्रीगेट परफॉर्मेंस के आधार पर उम्मीदवारों का चयन टिअर 3 पेपर के लिए होगा। जो टिअर 3 एग्ज़ाम में मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल कर लेते हैं वे स्किल टेस्ट टिअर 4 और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए योग्य होंगे। टिअर 1, 2 व 3 एग्ज़ाम के एग्रीगेट मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन व स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

0 comments:

Post a Comment

Enter your email address for Free Job & Gk News

Enter your email ID and click on "Subscribe" button and CLICK ON THE CONFIRMATION LINK SENT TO YOUR EMAIL